Breaking NewsCrimeउत्तर प्रदेश
गुस्से में लाल हुई केंद्रीय मंत्री ने दिए कड़े आदेश, ‘तीन दिन में चाहिए हत्यारे’
इलाहाबाद : यूपी के जनपद इलाहाबाद के सोरांव बड़गांव में 6 दिन पहले अपना दल की मंडल अध्यक्ष संतोषी वर्मा और पति जितेंद्र की नृशंस हत्या कर दी गई थी, जिस मामले में अब केंद्रीय मंत्री और अपना दल की सुप्रेमों अनुप्रिया पटेल ने कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है। हत्या की घटन को लेकर अनुप्रिया आज इलाहाबाद पहुंची, जहाँ वो इस घटना को लेकर गुस्से में लाल नज़र आई। उन्होंने पुलिस को कड़े शब्दों में चेतावनी दी और कहा कि उन्हें तीन दिन में हत्यारे चाहिए।
इलाहाबाद पहुंची अनुप्रिया पटेल ने मारे गए पार्टी के नेताओं के परिजनों से मुलाकात करते हुए संवेदना व्यक्त की। फिर वो पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों से मिलीं और सीधे शब्दों में हत्यारों को तीन दिन में गिरफ्तार कर राज का पर्दाफाश करने को कहा। उन्होंने ये भी कहा कि अगर पुलिस ऐसा नहीं कर पाती तो सीधे सीएम योगी मामले में हस्तक्षेप करेंगे। पांच दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी न होने से नाराज अनुप्रिया ने पुलिस की कार्यप्रणाली को चुस्त-दुरुस्त करने की नसीहत दी। उन्होंने परिजनों को शासन स्तर पर हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा और आर्थिक मदद भी की जाएगी।
बता दें कि इलाहाबाद के सोरांव बड़गांव में 6 दिन पहले अपना दल की मंडल अध्यक्ष संतोषी वर्मा और पति जितेंद्र की नृशंस हत्या कर दी गई थी। इस मामले में कई लोग हिरासत में लिए गए हैं लेकिन हत्या की कड़ी अभी जुड़ नहीं पाई है।