Breaking NewsNational
टेरर फंडिंग मामले में हुई एक और अहम् गिरफ़्तारी, ED ने की कार्यवाही
नई दिल्ली : टेरर फंडिंग मामले में अलगाववादी नेताओं पर NIA और ED का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है और इस मामले में केंद्र की मोदी सरकार भी अलगाववादी नेताओं को किसी भी तरह की ढील देने के मूड में नहीं है। टेरर फंडिंग मामले में ED ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक और अहम् गिरफ़्तारी की है। ED ने अलगाववादी नेता शब्बीर शाह के साथी असलम वानी को ED ने श्रीनगर से गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि जम्मू- कश्मीर में आतंकियों को फंडिंग मामले में गिरफ्तार हुए अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को दिल्ली कोर्ट में पेश किया गया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की रिमांड और बढ़ाए जाने की मांग को लेकर कोर्ट में आवेदन दिया था, जिसपर दिल्ली कोर्ट ने अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की रिमांड भी बढ़ाई थी।