Breaking NewsNational
एके मित्तल के इस्तीफे के बाद अब इन्हें मिली रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन की कमान
नई दिल्ली : यूपी में लगातार हो रहे रेल हादसे से दुखी होकर आज रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ए के मित्तल ने अपना इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन की घोषणा कर दी गई है। बता दें कि रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ए के मित्तल के इस्तीफे के तुरंत बाद अश्विनी लोहानी को रेलवे बोर्ड का नया प्रमुख बनाया गया है। अश्वनी लोहानी एयर इंडिया के सीएमडी की भी जिम्मेदारी पहले से संभाल रहे हैं।
मालूम कि हाल ही में यूपी में पांच दिनों में हुए दो बड़े रेल हादसों के बाद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल ने अपने पद से इस्तीफा दिया । शनिवार को खतौली में कलिंग उत्कल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी, जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों घायल हो गए थे, जिसके बाद अब कैफियत एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई।