Breaking NewsPoliticsState
महागठबंधन टूटने के बाद अब जेडीयू में बगावत, नाराज़ शरद यादव बनाएंगे नई पार्टी !
पटना : महागठबंधन टूटने और नीतीश कुमार के द्वारा बीजेपी के साथ मिलकर नई सरकार बनाने के बाद अब जेडीयू में बगावत शुरू हो गई है। बता दें कि महागठबंधन के टूटने के बाद से हीं शरद यादव नितीश कुमार से खफा चल रहे हैं। खबर थी कि नाराज़ शरद को बीजेपी आलाकमान के नेताओं द्वारा मनाने की कोशिश की गई। वहीँ लालू यादव ने भी शरद यादव को अपने पाले में करने की कोशिश की, लेकिन इन सबसे इतर अब खबर है कि नाराज़ शरद यादव अपनी नई पार्टी बनाने जा रहे हैं। शरद यादव के करीबी साथी विजय वर्मा ने कहा कि नई पार्टी का जल्द ऐलान इसी हफ्ते में हो सकता है।
शरद के करीबी एक सूत्र के अनुसार सांसद अली अनवर और वीरेन्द्र कुमार भी शरद यादव के साथ हैं। पार्टी के कुछ कद्दावर नेता चाहते हैं कि शरद यादव आगे बढ़ें, पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाया जाए और एक दिशा तय हो। ऐसा माना जा रहा है कि संसद के मानसून सत्र के बाद बिहार और देश की राजनीति में थोड़ी गरमाहट आनी तय है। इस क्रम में शरद जनता दल(यू) में बने रहकर नीतिश कुमार के भाजपा के साथ चले जाने का विरोध तेज करेंगे। अब देखना ये है कि शरद यादव इस मामले में क्या कुछ कहते हैं।