Breaking NewsNational

अमित शाह ने बीजेपी नेताओं को वक़्त रहते सुधरने की दी नसीहत, आखिर क्यों उठाना पड़ा शाह को ये कदम ?

नई दिल्ली : बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लगातार देशभर में पार्टी को मजबूत बनाने में जुटे हुए हैं। इसे अमित शाह के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम कहा जा सकता है कि BJP ने उनके कार्यकाल में देश भर में अपनी पकड़ मजबूत की है। बहरहाल अमित शाह मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं, जहां वह पार्टी के नेताओं से नाराज नजर आए। नेताओं से नाराज अमित शाह ने पार्टी के नेताओं को वक्त रहते सुधरने की भी नसीहत दी।

दरअसल मध्य प्रदेश दौरे के दूसरे दिन शाह ने मोर्चा और प्रकोष्ठों के अध्यक्ष से कहा कि पार्टी में कई ऐसे भी लोग हैं जो ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। मेरे पास कई लोगों की शिकायतें आ रही है। उन लोगों से मेरा अनुरोध है कि अपना काम सुधार लें, अभी वक्त है। शाह 3 दिन के दौरे पर मध्य प्रदेश में है, जहाँ वो आज सख्त तेवर में नजर आए।

अमित शाह ने पार्टी नेताओं से कहा कि मेरे आने की खबर सुनने के बाद आप लोगों ने काम शुरु किया। जानकारी मिली है कि मेरे यहां पहुंच जाने के बाद आप लोगों ने आनन-फानन में कई खाली पदों को भरा। शाह ने शुक्रवार को शिवराज कैबिनेट के सदस्यों की भी मीटिंग ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी हावी है। मैंने यह बात 172 लोगों से मिले फीडबैक के आधार पर कही है। CM चाहेंगे तो मैं उनके नाम भी बता दूंगा। इस दौरान उन्होंने खुद को मोदी सरकार में मंत्री बनाए जाने की ख़बरों का भी खंडन किया और कहा कि वह मोदी सरकार में मंत्री नहीं बनेंगे और संगठन के लिए ही काम करेंगे।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close