Breaking NewsNationalState
गुरमीत राम रहीम मामले में सीएम खट्टर पर गिर सकती है गाज़ ! अमित शाह ने बुलाया दिल्ली
नई दिल्ली : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को साध्वी के संग बलात्कार के मामले में सीबीआई अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद हरियाणा सहित अन्य राज्यों में राम रहीम के समर्थकों द्वारा की गई हिंसा में जहां कई लोगों की जान गई है, वहीं सरकारी संपत्ति को भी जमकर नुकसान पहुंचाया गया है। इस मामले को लेकर हरियाणा सरकार की कार्यशैली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
बता दें कि पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने फैसले के बाद के हालातों को लेकर पहले ही सरकार को आगाह किया था, बावजूद इसके सरकार सतर्कता बरतने में विफल साबित रही, नतीजा समर्थकों द्वारा की गई हिंसा में कई लोगों की जानें गई और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। इस मामले में पहले ही हाई कोर्ट द्वारा सरकार को फटकार लगाया जा चुका है, वही अब यह माना जा रहा है कि इस मामले को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर गाज गिर सकती है।
जी हां, खबर है कि गुरमीत राम रहीम मामले को लेकर बीजेपी आलाकमान सीएम खट्टर से नाराज है और CM खट्टर की मुख्यमंत्री पद से छुट्टी हो सकती है। आज अमित शाह ने सीएम मनोहर लाल खट्टर को दिल्ली तलब किया है। अब अमित शाह से मुलाकात के बाद ही यह तय हो पाएगा कि इस मामले में बीजेपी आलाकमान द्वारा किस तरह की कार्यवाही की जाती है।