Breaking Newsउत्तर प्रदेश
अमित शाह ने यूपी के नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के नाम का किया एलान, जानिए किसे मिली कमान
लखनऊ : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी के नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के नाम का एलान कर दिया है। बता दें कि यूपी में योगी सरकार के गठन के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या को उप-मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपी गई, जिसके बाद से हीं इस बात के कयास लगाये जा रहे थे, कि बीजेपी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष की पद किसी और को सौंपी जाएगी। यप अब आखिरकार यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का एलान कर दिया गया है। आपको बता दें कि महेन्द्रनाथ पांडे को यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।
59 साल के महेंद्र पांडे का जन्म गाजीपुर में हुआ था। महेंद्र पांडे फिलहाल केंद्र में मानव संसाधन विकास मंत्रालय में जूनियर मंत्री हैं। उन्हें कृषि विशेषज्ञ माना जाता है। वह चंदौली से बीजेपी सांसद भी हैं और उन्होंने बीएचयू से जर्नलिज्म की पढ़ाई की है। उन्हें हिंदी में पीएचडी भी हासिल है.