Breaking NewsNational
राज्यसभा सदस्य पद के लिए अमित शाह, स्मृति ईरानी और बलवंत सिंह ने भरा नामांकन

नई दिल्ली : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बलवंत सिंह राजपूत ने गुजरात से राज्यसभा सदस्य पद के लिए अपना नामांकन भर दिया है। बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद अमित शाह संसदीय राजनीति से दुरी बना कर चल रहे थे, लेकिन अब वो गुजरात से राज्यसभा सदस्य पद के लिए अपना नामांकन भर कर अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं।
पार्टी ने गुजरात से ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को दोबारा उच्च सदन भेजने का फैसला किया है। स्मृति मोदी सरकार में मंत्री पद का कार्यभार संभाल रही है। वहीँ संपतिया उइके को मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया है।