Breaking NewsPoliticsउत्तर प्रदेश
गोरखपुर मौत मामला : घटना के 5 दिन बीत जाने के बाद गोरखपुर के लिए रवाना हुए अखिलेश यादव
गोरखपुर : गोरखपुर में बच्चों की हुई मौत के मामले में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रही है। इस मामले में जहां योगी सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कर रही है वहीं विपक्ष योगी सरकार को इस मुद्दे पर घेरने की तैयारी में जुटी है। इस मुद्दे को लेकर लगातार योगी सरकार पर निशाना साधने वाले यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज गोरखपुर पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए रवाना हो चुके हैं। वही अखिलेश यादव के गोरखपुर दौरे को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि आखिर अखिलेश यादव को घटना के 5 दिन बीत जाने के बाद गोरखपुर की याद क्यों आई ? सवाल यह भी उठ रहे हैं कि अखिलेश के सरकार रहते हुए भी राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में कोई बड़ा सुधार नहीं हुआ।
अखिलेशपर सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं, क्योंकि गोरखपुर समेत पूर्वांचल में दिमागी बुखार (इंसेफेलाइटिस) एक बड़ी समस्या है। इसी को ध्यान में रखते हुए यूपीए सरकार ने 2011 में ही यहां एम्स को मंजूरी दे दी थी, बावजूद इसके 2014 में सत्ताधारी अखिलेश सरकार पर गोरखपुर में एम्स के निर्माण के लिए जमीन ना देने का आरोप लगा। यहां से सांसद योगी आदित्यनाथ ने उस वक्त अखिलेश सरकार पर एम्स का निर्माण ना होने देने का आरोप लगाया था। हालांकि यूपी में बीजेपी सरकार के गठन के बाद जुलाई 2017 में पीएम मोदी की मौजूदगी में एम्स का शिलान्यास किया गया है, जो 2019 तक बनकर तैयार होगा।