Breaking NewsPoliticsउत्तर प्रदेश
भड़के अखिलेश ने योगी सरकार को जम कर सुनाई खरी-खोटी
लखनऊ : विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद जिस तरीके से पार्टी के नेता एक-एक कर अखिलेश का साथ छोड़ रहे हैं, उससे आने वाले दिनों में सपा की राह और मुश्किल होती नजर आ रही है। वही पार्टी से नाता तोड़ने वाले ज्यादातर नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है, जिसको लेकर आज उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार को आड़े हाथों लिया और योगी सरकार के कामकाज पर जमकर हमला बोला।
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर हमला बोला और कहा कि प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल साबित हो रही है। वही सपा से साथ छुड़ाकर जिन नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया उन पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि जिन नेताओं को जेल में होना चाहिए वह आज भाजपा में है। उन्होंने कहा कि हमपर आरोप लगता था कि यूपी में थाने समाजवादी लोग चला रहे हैं, लेकिन अब बताएं कि थाने कौन चला रहा है, प्रदेश में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है, लोगों को फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है।
योगी सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हम डिजिटल इंडिया की बात करते हैं, यूपी में डॉयल 100 की सुविधा शुरू की गई थी, बताइए कि किस अन्य राज्य में इस सुविधा को शुरू किया गया है। लेकिन इस सरकार ने सब बर्बाद करके रख दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग घबराएं हुए हैं और वह इस घबराहट के चलते जनता के बीच नहीं जाना चाहते हैं। इसके साथ ही लखनऊ मेट्रो के बारे में अखिलेश ने कहा कि प्रदेश सरकार जानबूझकर इसमें देरी कर रही है।