Breaking NewsNationalPolitics
विपक्ष को फिर लगा करारा झटका, समझौते के बाद अब एनडीए में शामिल होगी AIADMK !
नई दिल्ली : तमिलनाडु में पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद से दो गुटों में बँटी चली आ रही पार्टी एआईएडीएमके का आज आपस में विलय हो गया। दो धड़ों में बडी पार्टी के नेता पलानीस्वामी और पनीरसेल्वम आज एक मंच पर नजर आए और दोनों ने एक साथ आने का एलान किया। इसी के साथ ही दोनों ने मिलकर अम्मा के सपनों को आगे बढ़ाने की बात भी कही। बताया जा रहा है कि पार्टी में समझौते के बाद पनीरसेल्वम को उप मुख्यमंत्री पद की कमान दी जा सकती है।
वही इन सबके बीच सबसे बड़ी खबर ये आ रही है कि एआईएडीएमके में अब जब समझौता हो गया है तो उसके बाद पार्टी NDA का हिस्सा बनेगी। अब जिस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, अगर वह सच साबित होता है तो यह विपक्ष के लिए एक बार फिर बड़ा झटका साबित होगा, क्योंकि लंबे समय से BJP तमिलनाडु में अपनी राजनीतिक पैठ बनाने की कोशिश कर रही है और अगर BJP को तमिलनाडु में एआईएडीएमके का साथ मिलता है तो वह तमिलनाडु में भी अपना मजबूत जानाधार हासिल कर लेगी।
बता दें कि इससे पहले भी AIADMK एनडीए सरकार का हिस्सा रह चुकी है, साथ ही बाहर से भी एनडीए का समर्थन कर चुकी है। 1998-1999 में अटल बिहारी वाजपेयी के वक्त एआईएडीएमके एनडीए का हिस्सा थी। इसके बाद 2004-2006 तक भी वो NDA का हिस्सा रही।