Breaking NewsNationalState
रेप केस में दोषी करार दिए जाने के बाद राम रहीम के समर्थकों का बवाल, आगजनी और तोड़फोड़, सड़कों पर उतरी सेना
चंडीगढ़ : पंचकूला की सीबीआई अदालत ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप केस के मामले में दोषी करार दिया है। रेप केस में दोषी करार दिए जाने के बाद राम रहीम के समर्थकों ने बवाल शुरू कर दिया है। सीबीआई अदालत के फैसले पर भड़के राम रहीम के समर्थकों ने जमकर आगजनी की वह तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया। गुस्साए समर्थकों ने न्यूज चैनल के दो ओबी वैन में आग लगा दी। बवाल बढ़ने की आशंका के मद्देनजर सेना उपद्रवियों से मोर्चा लेने के लिए सड़क पर उतर चुकी है।
बताया जा रहा है कि हालात को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। बता दें कि राम रहीम को पंचकूला की सीबीआई अदालत द्वारा रेप केस में दोषी करार दिए जाने के बाद उन्हें पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। सीबीआई अदालत अब 28 अगस्त को इस मामले में राम रहीम को सजा सुनाएगी, लेकिन उससे पहले हालात बिगड़ने शुरू हो गए हैं।
आपको बता दें कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के अनुयायियों के द्वारा की जाने वाली बवाल के मद्देनजर पहले से ही पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी है और चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। बवाल के मद्देनजर पंजाब-हरियाणा के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है। आज स्कूलों में भी छुट्टी की घोषणा कर दी गई। वही इस मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पहले ही सेना व पुलिस को हालातों से निपटने के लिए खुली छूट दे दी है।