Breaking NewsNational

सज़ा पाने के बाद राम रहीम ने मांगी चाय तो कोर्ट ने कहा…….

चंडीगढ़ : साध्वी के साथ यौन शोषण के 15 साल पुराने मामले में आज डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 10 साल के कारावास की सजा सुनाई गई। सजा पाने के बाद सीबीआई जज जगदीप सिंह के सामने राम रहीम फूट-फूट कर रोने लगा और इस मामले में जज से माफी मांगी, लेकिन सीबीआई अदालत ने किसी भी प्रकार की ढील ना देते हुए राम रहीम को 10 साल कैद की सजा सुनाई।

सीबीआई अदालत में राम रहीम की सजा को लेकर हुई बहस के दौरान राम रहीम ने सीबीआई जज से अपनी शिकायत भी दर्ज करवाई। अपनी शिकायत में राम रहीम ने कहा कि कि उसे चाय नहीं मिली, जिस पर कोर्ट ने कहा कि चाय का टाइम ढाई बजे का है और खाने का 2:00 बजे। राम रहीम ने समय से पहले चाय मांगी थी जिसके कारण उसे चाय नहीं मिली। राम रहीम ने जज से खाने की भी शिकायत की थी।

अदालत ने एकदम साफ-साफ कहा कि जेल में वही मिलेगा जो सबको मिलता है। अदालत ने राम रहीम को दी जा रही वीआईपी ट्रीटमेंट पर भी फटकार लगाई। अदालत ने इस पर भी सवाल उठाया कि पंचकूला में दोषी करार दिए जाने के बाद उसके साथ उसकी बेटी कैसे हेलिकॉप्टर में बैठकर रोहतक तक आई?

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close