Breaking NewsState
महिलाओं के बाद अब एक युवक का कट गया बाल, हुआ बेहोश
मेवात : अब तक बल काटने वाली जितनी भी घटनाओं की खबर आई, उनमें से सभी घटनाओं में महिलाओं के बाल काटे गए, लेकिन पहली बार एक युवक का बाल काटे जाने का मामला सामने आया है। बता दें कि युवक के बाल कटे जाने की ये घटना हरियाँ के जनपद मेवात की है। बताया जा रहा है कि यहाँ एक 20 वर्षीय युवक का बाल काट लिया गया। जुल्फ कटने के बाद वह बेहोश हो गया।
हिरवाड़ी गांव के नूरद्दीन ने बताया कि वह अपने ही घर के प्रथम मंजिल पर बने कमरे में शर्ट लेने गया। कमरे में उसे बिल्ली आती दिखाई दी। वह चारपाई पर गिर पड़ा। चारपाई से खड़ा हुआ तो उसे लगा बिल्ली उसके सीने पर आकर बैठ गई और उसकी जुल्फों को काटकर ले गई।