Breaking Newsउत्तर प्रदेश
पहले दी चेतावनी, नहीं माना तो फिर गरजा महाबली

आगरा : पिनाहट कस्बा में सड़कों और नालों पर अवैध अतिक्रमण को लेकर नगर पंचायत ने एक सप्ताह पूर्व ट्रेक्टर से मुनादी कराई थी और दुकानदारों को सख्त चेतावनी भी दी गई थी कि नाले से अपना अतिक्रमण एक सप्ताह के अंदर हटा लें। ऐसा नही करने पर कार्यवाही की जाएगी।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत पिनाहट द्वारा एक सप्ताह पूर्व उप जिलाधिकारी बाह के आदेश पर कस्बा बाजार में नाले के ऊपर रखे तखत ,सीढ़ी ,टीन शेड ,आदि अतिक्रमण को हटाने की मुनादी कराई गयी थी और सात दिन के अंदर नाले को अतिक्रमण मुक्त करने की चेतावनी भी दी गई थी। गुरुवार को तय समय के अंदर एसडीएम बाह अनिरुद्ध सिंह और सीओ पिनाहट मोहसिन खान ने अपने सर्किल के थाना मंसुखपुरा ,बसई अरेला ,पिढौरा और पिनाहट की पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण के खिलाफ गुरुवार को अभियान चलाया।
महाबली ने दर्जनों दुकानों के सामने लगे टीनसेड व दुकान के आगे नाले पर बने अवैध चबूतरो और सीढियों को ढहा दिया। बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ महाबली चलने की सूचना से व्यापारियों में हड़कम्प मच गया और दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान जल्दी जल्दी बंद कर खुद ही अतिक्रमण हटा लिये। वहीं सीओ पिनाहट मोहसिन खान ने बताया कि नाले को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है। अतिक्रमण अभियान के बाद कोई भी दुकानदार या ठेले वाला पुनः नाले पर आज के बाद अतिक्रमण ना करें, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।