Uncategorized
नोएडा : साजन भाटी हत्याकांड के आरोपी 2 शातिर हत्यारों को पुलिस ने दबोचा
नोएडा : थाना सैक्टर-39 पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर समय करीब 23ः45 बजे हाजीपुर अण्डरपास से महामाया फ्लाईओवर की ओर से अभियुक्त प्रदीप भाटी, पुत्र श्रीपाल भाटी, निवासी ग्राम सलारपुर, थाना सैक्टर-39 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर और आमिर, पुत्र अनीस अहमद,निवासी राजीव कॉलोनी सलारपुर थाना सैक्टर-39 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर, को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त स्विफ्ट कार नं0 यूपी 16 एआर 8828, हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल एक पिस्टल 9एमएम, हत्या में प्रयुक्त एक मो0सा0 नं0 डीएल 1 एस यू 5499 व एक अदद पिस्टल 32 बोर मय दो जिन्दा कारतूस बरामद की गयी है। अभियुक्तों से हुई बरामदगी के संबंध में आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि दिनाकं 11.07. 2017 को स्विफ्ट कार नं0 यूपी 16 एआर 8828 व एक स्कार्पियों कार नं0 यूपी 16 बीएल 9475 में सवार अभियुक्तो ने अंधाधुन्ध फायरिंग कर साजन भाटी की हत्या कर दी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना सैक्टर-39 पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत जेल भेजा गया है।