Breaking NewsCrimeDelhi & NCRNoida
नोएडा : राह चलते लोगों को धमका कर लूटपाट करने वाले चार बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
नोएडा : नॉएडा के सेक्टर-58 थाना पुलिस ने, राह चलते हुए लोगों को धमका कर उनसे मोटरसाइकिल, फ़ोन आदि लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। चारों बदमाशों को पुलिस ने पुलिस ने जयपुरिया चौराहा सेक्टर 62 के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से देसी तमंचा, कारतूस, मोबाइल, पीली धातु की चेन, सौ-सौ रुपए के 5 नोट आदि बरामद किये है। पुलिस अभी इन बदमाशों से पूछताछ कर रही है।
जिन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें आकाश पुत्र सतीश, निवासी मोहल्ला संगम पार्क खोड़ा कॉलोनी थाना खोडा जिला गाजियाबाद, मोनू पुत्र सुरेंदर निवासी सोम बाजार आदर्श नगर खोड़ा कॉलोनी थाना कोटा जिला गाजियाबाद, संजय पुत्र ब्रज मोहन निवासी शंकर विहार गली नंबर 9 खोड़ा कॉलोनी,सचिन पुत्र राजकुमार निवासी संगम पार्क खोड़ा कॉलोनी शामिल है।