Breaking NewsCrimeDelhi & NCRNoida
अभिनव मित्तल लापता मामला : सीबीआई जांच में सामने आएगी नोएडा पुलिस की लापरवाही
नोएडा : 10 साल पहले सेक्टर 15 से लापता हुए अभिनव मित्तल के मामले में सीबीआई इस सप्ताह में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करेगी। अभिनव के परिजनों को उम्मीद है कि सीबीआई नोएडा पुलिस की लापरवाही पर भी जांच करेगी। सीबीआई की जांच नोएडा पुलिस द्वारा की गई लापरवाही की कलई खुल सकती है, क्येंकि अभिनव के लापता होने के बाद नोएडा पुलिस द्वारा की गई जांच पर समय-समय पर परिजन सवाल उठाते रहे हैं।
17 अक्तूबर की रात 8:15 बजे सेक्टर-15 में रहने वाले सत्यनारायण मित्तल के 34 वर्षीय पुत्र अभिनव मित्तल संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे, उसके बाद से आज तक अभिनव का कुछ पता नहीं चल पाया है। सत्यनारायण का कहना है कि नोएडा पुलिस के 8 जांच अधिकारियों ने इस केस में कुछ नहीं किया। केस की जांच सीबीआई को जाने का यह सबसे बड़ा कारण है। पुलिसकर्मियों की लापरवाही के चलते यह हालात बने हैं, इसलिए वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश देने की मांग करेंगे।
मुख्यमंत्री से करेंगे नोएडा पुलिस के अधिकारियों की शिकायत
मुख्यमंत्री को शिकायत कर वह नोएडा पुलिस के उन सभी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की भी मांग करेंगे जिन्होंने चार साल तक केस में कोई काम नहीं किया। यह घोर लापरवाही का नतीजा है कि उच्च न्यायालय को भी सीबीआई जांच का आदेश देने में तीन साल लग गए क्योंकि नोएडा पुलिस कोर्ट में बीच-बीच में हलफनामा दाखिल कर जांच जारी रहने की जानकारी देती रही।