Breaking NewsInternational
भारत में पाक के उच्चायुक्त रहे अब्दुल बासित के लिखे पत्र ने पाकिस्तान के राजनयिक हलकों में मची खलबली
नई दिल्ली : भारत में पाक उच्चायुक्त का पद संभालने वाले अब्दुल बासित ने इस्लामाबाद लौटने के बाद एक पत्र लिखा है। अब्दुल बासित द्वारा लिखे गए इस पत्र ने पाकिस्तान के राजनीतिक हलकों में खलबली मचा दी है। दरअसल बासित ने यह पत्र अपने पाकिस्तानी प्रतिद्वंदी, अमेरिका में पाकिस्तानी राजदूत एजाज अहमद चौधरी को लिखा है, जिसमें उन्होंने एजाज अहमद चौधरी की जमकर आलोचना की है।
बासित ने चौधरी को लिखे इस पत्र में कहा है कि आप अब तक के सबसे बुरे पाक विदेश सचिव रहे हैं, और मुझे चिंता है कि आप वाशिंगटन में भी पाकिस्तानी दूत के रूप में बुरे ही साबित होंगे। उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान को अल्लाह ही बचा सकता है। बासित ने अपने पत्र में लिखा कि मेरे पास ऐजाज अहमद चौधरी की आलोचना के दो कारण हैं, पहला वह कूटनीति के गंभीर प्रोफेशनल के तौर पर बने ही नहीं हैं और दूसरा कारण अधिक चिंता वाला है कि आपका दिल सही स्थान पर नहीं है। इस संबंध में जितना भी कहा जाए कम ही है।
अहमद चौधरी को लिखे पत्र में बासित ने लिखा कि मैं समझता हूं कि यह पाकिस्तान के हित में रहेगा कि आपको वाशिंगटन से तुरंत हटा दिया जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो 27 फरवरी 2018 को आपका कार्यकाल पूरा होने के बाद इसे बढ़ाया नहीं जाना चाहिए। बासित ने लिखा कि आप जैसे कमजोर और संदेहास्पद साख वाले लोग यदि इतने अहम पद पर बैठेंगे तब तो पाकिस्तान को अल्लाह ही बचा सकता है। बासित ने पत्र की एक प्रति विदेश मंत्रालय के विदेश सचिव निदेशालय को भी भेजी है।
बता दें कि बासित का कार्यकाल अप्रैल 2018 में पूरा होना था लेकिन उन्हें इसी साल जुलाई में भारत का उच्चायुक्त पद छोड़ने के लिए कहा गया था। उनके स्थान पर सोहेल महमूद भारत में पाक उच्चायुक्त बने हैं।