बवाना उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली बम्पर जीत, बीजेपी हुई चित्त
नई दिल्ली : दिल्ली के बवाना विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने बंपर जीत हासिल की है। जिस तरीके से दिल्ली नगर निगम चुनाव और रजौरी गार्डन संसदीय सीट के लिए हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था, उसके बाद बवाना उपचुनाव में मिली जीत आम आदमी पार्टी के लिए एक बड़ी जीत है।
आपको बता दें कि बवाना विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक रहे वेदप्रकाश ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए थे। विधायक वेदप्रकाश के इस्तीफे के बाद इस सीट पर हुए उपचुनाव में आप के उम्मीदवार रामचंद्र ने 59886 से वोट लेकर जीत दर्ज की, जबकि आम आदमी पार्टी का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हुए वेद प्रकाश को महज 35834 वोट मिले और वह दूसरे नंबर पर रहे। वहीं 31919 वोट के साथ कांग्रेस के उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहे।