Azab GazabBreaking News

क्या प्यार सचमुच अंधा होता है ? अपने से 44 साल छोटी लड़की के साथ इस शख्स ने रचाई शादी

नई दिल्ली : प्यार को कई लोगों ने अभी तक अपने-अपने तरीके से परिभाषित किया है, लेकिन हकीकत यह है कि अभी तक प्यार परिभाषित नहीं हो पाया। प्यार के बारे में एक बात कही जाती है कि प्यार किया नहीं हो जाता है। प्यार लोक-लाज, रस्मो-रिवाज, ऊंच-नीच और उम्र की परवाह नहीं करता, यहां तक तो ठीक है लेकिन किसी शख्स को अगर अपने से 44 साल छोटी लड़की से प्यार हो जाए तो इसे आप क्या कहेंगे ? सुनने में यह आपको थोड़ा अजीब लगता हो, लेकिन यह हकीकत है। एक शख्स को अपने से 44 साल छोटी एक लड़की से प्यार हो गया, जिसके बाद उन्होंने उस लड़की से शादी कर ली। इस लड़की के पति का उम्र 62 साल है। मामला इंडोनेशिया का है।

दरअसल Sulaeman Sang Ngampa ने अंधे प्यार की कहावत को सच कर दिखाया। सुलेमान को अपने से 44 साल छोटी लड़की से प्यार हो गया और उन्होंने उस लड़की से शादी भी कर ली। सुलेमान की पहले शादी हो चुकी है, जिसमें उनके 5 बच्चे हैं। इतना ही नहीं 62 साल के सुलेमान 9 बच्चों के दादा भी हैं, बावजूद इसके सुलेमान का दिल 18 साल की डायना डाएंग नगनियांग पर आ गया। खास बात तो ये है कि डायना भी सुलेमान से प्यार कर बैठी। उससे ब्याह रचाने के लिए तैयार भी हो गई।

उम्र का ज्यादा फासला होने की वजह से इनके रिश्ते को मंजूर करना किसी के लिए भी मुमकिन नहीं था। परिवार वालों ने काफी विरोध किया, लेकिन बावजूद इसके इन दोनों ने हर किसी को ना सिर्फ मना लिया, बल्कि परिवार के सामने उन्होंने शादी भी की और एक दूसरे के साथ बंध गए सात जन्मों के बंधन में। सुलेमान चाहते हैं कि डायना से भी उनका बच्चा हो और ये खुशी-खुशी अपनी जिंदगी व्यतीत कर सकें।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close