Breaking NewsNational

हो गया एलान : सितम्बर की शुरुआत में आएगा 200 का नया नोट, होंगे ये फायदे

Concept Image

नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद मोदी सरकार ने 500 और 2000 के नए नोट जारी किए, जिसको लेकर लोगों में ख़ासा क्रेज देखने को मिला। हालांकि कई लोगों को 2000 के नए नोटों को लेकर मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा। वही अब मोदी सरकार 200 के नए नोट लाने की तैयारी कर रही है। बता दें कि जब से यह खबर आई है कि 200 के नए नोट मार्केट में आ रहे हैं, तभी से लोगों के बीच इस बात को लेकर उत्सुकता बनी हुई है कि नोट कब आ रहे हैं ? और इस नोट से क्या फायदा होगा ?

अगर आप भी 200 के नए नोट का इंतजार कर रहे हैं तो अब आपकी इंतजार खत्म होने वाली है। जल्द हीं 200 का नया नोट आपकी जेब में होगा। जी हाँ, खबर है कि सितंबर माह के पहले सप्ताह में ₹200 का नया नोट भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से जारी किया जा सकता है। बता दें कि इस नोट को जारी करने की पीछे की सबसे बड़ी वजह काला धन पर लगाम लगाने का है। यह पहला मौका है जब रिजर्व बैंक ₹200 के नए नोट जारी कर रही है। 200 के नए नोट का लाने का उद्देश्य यही है कि बिना टैक्स दिए कैश रखने वाले लोगों पर शिकंजा कसा जा सके।

भारतीय स्टेट बैंक के ग्रुप चीफ इकोनॉमिस्ट सौन्य कांति घोष ने बताया कि 200 रुपए के नए नोट से 2 फायदे होंगे। पहला तो ये कि कैश लेन-देन पहले की तुलना में आसान हो जाएगा और दूसरा ये कि इससे कुल करंसी में छोटे नोटों की संख्या बढ़ जाएगी। आपको बता दें कि अभी 100 रुपए और 500 रुपए के बीच का कोई नोट उपलब्ध नहीं है, इसलिए कई बार लेन-देन में दिक्कतें आती हैं, जिनका समाधान 200 रुपए के नोटों से हो जाएगा।

 

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close