Breaking NewsCrimeNationalState
डेरा सच्चा सौदा आश्रम से बरामद हुआ हथियारों का बड़ा जखीरा, मचा हड़कंप
चंडीगढ़ : साध्वी के साथ रेप के मामले में सीबीआई कोर्ट द्वारा 20 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई जाने के बाद रोहतक के सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही लागातार जारी है। इसी क्रम में अब राम रहीम के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा आश्रम से पुलिस को हथियारों का जखीरा मिला है। पुलिस ने कुल 34 हथियार जब्त किए हैं जिनमें कई ऑटोमैटिक और अत्याधुनिक बंदूकें भी शामिल हैं। सभी हथियारों को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
बता दें कि जब डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह पर हाल ही में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने फैसला सुनाया था तो उससे पहले प्रदेश के कई शहरों में अलर्ट जारी कर धारा 144 लागू की गई थी। सभी से हथियार थानों में जमा करने को कहा गया था। इसके बाद भी डेरा मुख्यालय से इतनी भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं।
हालांकि बताया जा रहा है कि डेरे पर मिलने वाले सभी हथियार लायसेंसी हैं। लेकिन पुलिस भी इस बात की तफ्तीश में जुटी है कि आखिर डेरे में रखे इतने सारे हथियारों का किस जगह इस्तेमाल होने वाला था।