Breaking NewsNational
मोदी मंत्रिमण्डल में शामिल हुए ये 9 नए चेहरे, 4 मंत्रियों का हुआ प्रमोशन, राष्ट्रपति भवन में ली शपथ
नई दिल्ली : मोदी मंत्रिमण्डल में आज व्यापक फेरबदल किया गया। केंद्र में सरकार गठन के बाद ये तीसरा मौका है, जब मोदी कैबिनेट का विस्तार किया गया है, लेकिन इससे पहले के विस्तारों से ये विस्तार व्यापक है। मोदी कैबिनेट के विस्तार के क्रम में आज जहाँ 9 नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया, वहीँ मंत्रिमण्डल में शामिल कुछ पुराने चेहरों को उनके काम को देखते हुए प्रमोशन भी मिला है।
मोदी मंत्रिमण्डल में शामिल हुए 9 नए चेहरों के नाम
जिन नौ चेहरों को कैबिनेट में शामिल किया गया है, उनमें उत्तर प्रदेश के शिवप्रताप शुक्ल और सत्यपाल सिंह, बिहार के आरके सिंह और अश्विनी कुमार चौबे, कर्नाटक से अनंत कुमार हेगड़े, राजस्थान के गजेंद्र सिंह शेखावत, केरल के अलफोंस कननथामन, मध्य प्रदेश के वीरेंद्र कुमार और पंजाब के पूर्व आईएफएस अधिकारी हरदीप सिंह पुरी शामिल हैं। इन सभी को राजयमंत्री बनाया गया है।
इनका हुआ प्रमोशन
मोदी मंत्रिमण्डल में पहले से शामिल धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण और मुख्तार अब्बास नकवी को मंत्रिमण्डल में प्रमोशन मिला है। इनके बेहतरीन काम को देखते हुए इन्हें राजयमंत्री से केंद्रीय मंत्री बनाया गया है।