Breaking NewsNational
मोदी सरकार की बड़ी कार्यवाही, 81 लाख आधार कार्ड हुए निरस्त, इसमें कहीं आप भी तो शामिल नहीं ?
नई दिल्ली : लगभग 11 लाख पैन कार्ड को निरस्त करने के बाद केंद्र की मोदी सरकार ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 81 लाख आधार कार्ड को ब्लॉक कर दिया है। बताया जा रहा है कि इन 81 लाख आधार कार्ड्स को डीएक्टिवेट कर दिया गया है। बता दें कि इस कार्यवाही को यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) द्वारा अंजाम दिया गया है।
सरकार की तरफ से इलेक्ट्रोनिक और आईटी मंत्री पी पी चौधरी ने राज्यसभा को हाल ही में यह जानकारी दी थी कि आधार एक्ट के सेक्शन 27 और 28 के तहत इस तरह का कदम उठाया गया है। सरकार के इस कदम का असर सबसे ज्यादा बच्चों और युवाओं के आधार कार्ड पर पड़ा है, जिनकी उम्र 18 साल से कम है। सरकार ने 5 साल की उम्र पार करने वाले बच्चों के आधार कार्ड भी ब्लॉक कर दिए हैं, जिनके माता-पिता ने दो साल का ग्रेस पीरियड बीत जाने के बाद भी इनको अपडेट नहीं कराया है।
इस तरीके से जानिए कि आपका आधार कार्ड एक्टिव है या नहीं
UIDAI की वेबसाइट पर जाकर के वैरिफाई आधार नंबर पर क्लिक करें। वहां पर अपना आधार नंबर और सिक्युरिटी कोड डालें। कोड डालने के बाद अगर वेबसाइट पर हरा निशान आता है, तो इसका मतलब है कि आपका आधार एक्टिव है। इसके बाद स्क्रीन पर आपकी सारी डिटेल आ जाएगी।