Breaking NewsNationalState
गुड़िया गैंगरेप हत्याकांड में IG, DSP सहित 8 पुलिस अफसर गिरफ्तार, पुलिस विभाग में मचा हडकंप
शिमला : हिमाचल प्रदेश के कोटखाई में हुए गुड़िया गैंगरेप हत्याकांड में अब एक बड़ा मोड़ आ गया है। इस मामले की जांच में जुटी सीबीआई की टीम द्वारा आईजी और डीएसपी सहित 8 पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है। आईजी, डीएसपी समेत जिन 8 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है, उन पर गुड़िया गैंगरेप हत्याकांड के असली आरोपियों को बचाने का आरोप है। सीबीआई की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दें कि इस मामले में सीबीआई की टीम ने आईजी जहूर जैदी और डीएसपी मनोज जोशी समेत आठ पुलिस अफसरों और कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों की गिरफ़्तारी की बाद ये तय माना जा रहा है कि इस मामले में अभी और कई खुलासे हो सकते हैं। कोटखाई गुड़िया गैंगरेप हत्याकांड में पहले कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था लेकिन बाद में इन्हें छोड़ दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था जिनमें से एक आरोपी सूरज की लॉकअप में हत्या कर दी गई थी।