Breaking Newsउत्तर प्रदेश
सीएम योगी की बड़ी कार्यवाही, तीन अधिकारियों को किया बर्खास्त, 7 जबरन रिटायर, देखें लिस्ट
लखनऊ : राज्य सरकार के अधीनस्त काम कर रहे दोषी कर्मचारियों पर योगी सरकार द्वारा बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। बता दें कि चकबंदी निदेशालय स्तर पर एक से अधिक बार दंडित किए जा चुके 7 अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है, जबकि निदेशालय ने 50 साल से अधिक आयु वाले कुछ अधिकारियों को रिटायरमेंट देने का भी फैसला लिया है। बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन अधिकारियों को बर्खास्त भी कर दिया गया है।
सहारनपुर में तैनात चकबंदी अधिकारी रामकेश कटियार, मुजफ्फरनगर में तैनात चकबंदी अधिकारी सचेन्द्र बहादुर सिंह और लखनऊ में तैनात चकबंदी अधिकारी राम किशोर गुप्ता को बर्खास्त किया गया है। इनके अलावा अमरोहा में तैनात चकबंदी अधिकारी अजब सिंह और सहायक चकबंदी अधिकारी लक्ष्मीकांत सरोज को प्रारंभिक मूल वेतन पर प्रत्यावर्तित किया गया है।
ये हुए रिटायर
-प्रमोद कुमार त्रिपाठी बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी जिला बांदा
-ओमकार नाथ चकबंदी अधिकारी संत रविदास नगर
-गिरीश कुमार दिवेदी सहायक चकबंदी अधिकारी उन्नाव
-राजकुमार शर्मा सहायक चकबंदी अधिकारी ऐटा
-वेदप्रकाश सिंह सहायक चकबंदी अधिकारी बिजनौर
-रमेश कुमार सहायक चकबंदी अधिकारी बलिया
-वीर विक्रम गौड़ सहायक चकबंदी अधिकारी सहारनपुर