Breaking Newsउत्तर प्रदेश
50 पार 50 PCS अधिकारियों पर योगी सरकार की नज़र हुई टेढ़ी, होगी छुट्टी
लखनऊ : यूपी में योगी सरकार के गठन के बाद ये फैसला लिया गया कि सभी विभागों में काम करने वाले 50 साल से ऊपर के कर्मचारियों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी और ख़राब प्रदर्शन करने वालों की छुट्टी होगी। अपने इस फैसले की दिशा में योगी सरकार ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। खबर है कि 50 साल से ऊपर के 50 PCS अधिकारीयों की योगी सरकार छुट्टी करने की तैयारी में है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव राजीव कुमार अध्यक्षता में पीसीएस अधिकारियों की स्क्रीनिंग के संबंध में समिति की बैठक हुई। इसमें करीब 50 अधिकारियों की छंटनी कर फाइलें रखी गईं। इनमें ज्यादातर अधिकारी दागी हैं और उनके खिलाफ किसी न किसी स्तर पर कार्रवाई चल रही है। कई अधिकारियों के अभिलेखों में कमी भी सामने आई।
मुख्य सचिव ने कहा है कि अनिवार्य सेवानिवृत्ति की कार्रवाई में किसी तरह की हड़बड़ी न की जाए। सर्विस रिकार्ड की गहराई से पड़ताल की जाए और फाइल में जो दस्तावेज अधूरे हैं, उसे पूरा किया जाए। कार्रवाई इस तरह की जाए कि कोर्ट में जाने पर मौका न मिले। बताया गया है कि जिन अधिकारियों की छंटनी की गई है, उनके सभी जरूरी दस्तावेज जुटाकर कमेटी की फिर बैठक होगी।