Breaking NewsState
अचानक भरभरा कर गिरी पाँच मंजिला इमारत, 10 लोगों की दर्दनाक मौत, कई जख्मी
मुंबई : देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली और मायानगरी के नाम से मशहूर मुंबई में तेज बारिश का कहर अब थम गया है और जिन जगहों पर भारी मात्रा में जल जमाव हो गया था, वहां से पानी का निकलना शुरू हो गया है, लेकिन तेज बारिश और जलजमाव से उत्पन्न हालातों से अब भी लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है।
बता दें कि मुंबई के जेजे मार्ग पर एक 5 मंजिला इमारत अचानक भरभरा कर गिर गई, जिसमें 10 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 22 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि तेज बारिश के कारण जलजमाव से इमारत की नींव कमजोर हो गई थी, जिससे इमारत गिर गई और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
यह इमारत साउथ मुंबई के भिंडी बाजार में है। हादसा करीब सुबह 8:30 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि इसमें 13 परिवार रह रहे थे। इस इमारत का नाम अर्शीवाला है। यह 117 साल पुरानी है।
भिंडी बाजार मुस्लिम आबादी वाला इलाका है। अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का बचपन इसी इलाके में बीता। जिस जगह यह बिल्डिंग गिरी है, वहां से कुछ दूरी पर दाऊद का घर है। इस इलाके की ज्यादातर बिल्डिंग जर्जर हो चुकी हैं। सकरी गलियां होने के कारण दिन में यहां लंबा ट्रैफिक जाम लगता है।