CrimeDelhi & NCRNoida
नोएडा : पुलिस ने 4 शातिर चोरों को दबोचा, कब्जे से चोरी की कई सामान बरामद
नोएडा : अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में हासिल की। बता दें कि इन चार शातिर चोरों को थाना सेक्टर 58 पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल, चोरी की तीन मोबाइल फोन, लूट के एक तमंचा तथा दो चाकू बरामद हुए हैं।
बताते चलें कि दिनांक 23 अगस्त 2017 को चेकिंग के दौरान DLF चौराहा सेक्टर 62 से थाना सेक्टर 58 पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, जिनमें आकाश उर्फ डांडी पुत्र वीर सिंह निवासी वंदना एनक्लेव कालू सीमेंट एजेंसी के पास खोड़ा कॉलोनी, राहुल पुत्र राजपाल निवासी गोपालपुर थाना भोजीपुरा जनपद बरेली हाल पता देवेंद्र सिंह का मकान प्रेम विहार कॉलोनी खोड़ा, सोनू पुत्र देवीराम आजाद विहार कॉलोनी खोड़ा व सुनील शर्मा पुत्र राजेंद्र शर्मा निवासी ग्राम नली हुसैन थाना बाबूगढ़ जिला हापुड़ हाल पता बिशंबर शर्मा का मकान छिजारसी थाना फेस 3 नोएडा को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर,दो जिंदा कारतूस तथा दो चाकू, तथा दो मोटरसाइकिल चोरी की, एवं एवं 3 मोबाइल फोन लूट के बरामद किए गए। अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग चोरी की मोटरसाइकिल पर राह चलते व्यक्तियों से डरा धमकाकर मोबाइल छीन लेते हैं तथा सुनील शर्मा उक्त मोबाइल फोनों को सस्ते दामों पर राह चलते लोगों को बेच देता है।