Breaking NewsDelhiDelhi & NCR

दिल्ली में महँगी हुई ऑटोरिक्शा की सवारी, सीएम केजरीवाल ने बढ़े किराये को दी मंजूरी

नई दिल्ली : दिल्ली में रहने वाले लोगों को अब ऑटोरिक्शा की सवारी के लिए जेबें ज्यादा ढीली करनी होगी। जी हाँ, दिल्ली में ऑटोरिक्शा की सवारी महंगी हो गई है। सीएम केजरीवाल ने सोमवार को नए किराए के स्लैब को मंजूरी दी है। केजरीवाल ने ये मंजूरी विभिन्न ऑटो यूनियन के प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद दी।


दिल्ली सरकार एक कमिटी का गठन करेगी जो नए किराए को लागू करवाने के लिए राज्य ट्रांसपोर्ट प्राधिकरण(एसटीए) की मंजूरी लेगी। केजरीवाल ने बताया कि राजधानी के करीब 500 ऑटोरिक्शा वाले जल्द ही पहले किलोमीटर के लिए 25 रुपए चार्ज कर सकेंगे और उसके बाद हर अतिरिक्त किलोमीटर के लिए 10 रुपए।


वर्तमान में ऑटो किराया पहले दो किलोमीटर के लिए 25 रुपए है और हर अतिरिक्त किलोमीटर के लिए 8 रुपए की दर से किराया लगता है। किराए में नई बढ़ोतरी से 5 किलोमीटर की दूरी के लिए किराया 35% बढ़ जाएगा और 10 किलोमीटर की दूरी के लिए यही किराया 30% तक बढ़ जाएगा।


ऑटो रिक्शा का किराया आखिरी बार शीला दीक्षित के शासनकाल में मई 2013 में बढ़ा था। बता दें कि दिल्ली में कुल 98000 ऑटो रिक्शा हैं और उनके ड्राइवर आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा वोट बैंक माने जाते हैं।


Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close