सरकारी योजनाओं के नाम पर चुना लगाने वाले 33 वेबसाइट्स को सरकार ने किया बंद

नई दिल्ली : जहाँ एक तरफ सरकार समाज के हर वर्ग के लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना चाहती है, वहीं कुछ लोग सरकारी योजनाओं के नाम पर लोगों को गुमराह कर उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं। लेकिन अब ऐसे लोगों पर भी शिकंजा कसने के लिए सरकार ने तैयारी कर ली है। दरअसल सरकार ने ऐसी 33 वेबसाइट्स को बंद कर दिया है, जो सरकारी योजनाओं के नाम पर लोगों को चूना लगाया करते थे। इतना ही नहीं इन वेब साइट्स के जरिए लोगों के सिस्टम को भी हैक किया जा रहा था।
Deepawali इस वेबसाइट पर आयुष्मान भारत योजना के बारे में रिपोर्ट थी जो कि गलत थी। उस रिपोर्ट को अब हटा लिया गया है। 7th Pay Commission Info, Ayushman Bharat, Pradhan Mantri Scheme, Indiamart (वैसे यह वेबसाइट फर्जी नहीं है लेकिन इस साइट पर आयुष्मान भारत का प्री-प्रिंटेंड कार्ड बेचा जा रहा है जो कि फर्जी है), Govt-Yojna, Kikali.in, Ayushmanbharat.net, Ayushmanbhaarat, Mera Pmjay, Ayushmanyojana, Aayushmanbharat, Ayushmanbharatyojanas, Modicareinsurancescheme, Gadgets Update Hindi, Chsma.in, ukanya Samriddhi Account Yojana, Apply desk, Hindi Gurukul (यह वेबसाइट फर्जी नहीं है लेकिन इस पर आयुष्मान भारत योजना को लेकर एक फर्जी खबर लगी थी जिसे अब डिलीट कर दिया गया है), Gov Yojana सहित 33 वेबसाइट्स को बंद कर दिया गया है।