भीषण आतंकी हमले में 32 की मौत, 24 पुलिस पोस्ट नास्तेनाबूद

नई दिल्ली : आतंकवाद के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय मंच पर दुनिया के अधिकांश देश एकजुट नजर आते हैं, लेकिन यह एकजुटता आतंकियों के हौसलों के आगे फीकी पड़ती नजर आती है। जी हाँ, एक बार फिर आतंकियों ने एक बड़े आतंकी हमले को अंजाम दिया है। आतंकियों ने इस आतंकी हमले को म्यानमार में अंजाम दिया है। म्यान्मार में हुए इस भीषण आतंकी हमले में जहां 32 लोगों के मारे जाने की खबर है वही 24 पुलिस पोस्ट के तबाह होने की भी खबर है। इस आतंकी हमले में सेना के 11 जवान शहीद हो गए. जबकि 21 आतंकी भी मारे गए हैं। घटना शुक्रवार सुबह की है।
सेना के सूत्रों के मुताबिक ये संख्या बढ़ सकती है। बंगाली चरमपंथियों ने सुबह 1 बजे हैंडमेड बम से पुलिस स्टेशन पर हमला किया। करीब 150 से ज्यादा आतंकियों ने पुलिस स्टेशन पर हमला किया जिसकी जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 21 आतंकियों को ढ़ेर कर दिया।