Breaking NewsPoliticsउत्तर प्रदेश
अखिलेश को फिर लगा बड़ा झटका, 3 MLC ने दिया इस्तीफ़ा, बीजेपी में होंगे शामिल
लखनऊ : पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती दिखाई दे रही है। जहाँ एक तरफ अखिलेश विपक्षी एकजुटता के बदौलत बीजेपी को कड़ी टक्कर देने की रणनीति बना रहे हैं वहीँ पार्टी में बगावत उनके रणनीतियों पर पानी फेरती नज़र आ रही है। अपने पिता मुलायम सिंह यादव और चाचा शिवपाल यादव के बगावती तेवरों से अखिलेश पहले हीं मुश्किलों में है, वहीँ अब सपा के 3 एमएलसी ने अखिलेश की टेंशन को बढ़ा दिया है। बता दें कि सपा के 3 एमएलसी ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। सपा के इन एमएलसी के इस्तीफ़ा देने के बाद ये बीजेपी ज्वाइन करेंगे।
जिन तीन एमएलसी ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया है, उनमें बुक्कल नवाब, मधुकर जेटली,यशवंत सिंह शामिल हैं। इस्तीफ़ा देने के बाद तीनों एमएलसी ने अखिलेश यादव पर हमला बोला है। बुक्कल नवाब ने कहा कि हम बीजेपी के कामों से संतुष्ट हैं। राम मंदिर पाकिस्तान में नहीं अयोध्या में बनेगा। अयोध्या ही उनकी जन्म भूमि हैं,कुछ लोग गलत तर्क देकर बहकाते हैं, उन्हें भारत का इतिहास भूगोल नहीं मालूम है, फिर भी राजनीति करते हैं। वहीँ सपा के एमएलसी यशवंत सिंह ने कहा कि जहां मनभेद हो,वहां से दूरी बनाना ही उचित है। समाजवादियों के आंदोलन की कोई कीमत समाजवादी पार्टी में नहीं रही है।