Breaking NewsNational
जम्मू-कश्मीर : आतंकियों द्वारा किये गए फिदायीन हमले में 3 जवान शहीद, मुठभेड़ जारी
जम्मू कश्मीर : घाटी में आतंकियों के खिलाफ सेना के जवानों का अभियान लागातार जारी है। आतंकियों के खिलाफ जारी अभियान के क्रम में आज सेना और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। सेना और आतंकियों के बीच ये मुठभेड़ पुलवामा में हुई। इस मुठभेड़ में CRPF के 3 जवानों के मारे जाने की खबर है, जबकि 6 जवान घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिला पुलिस लाइन पर फिदायीन हमला हुआ, जिसमें जवान मारे गए। हमले के बाद गोलीबारी जारी है। मौके पर से 36 परिवारों से घर खाली करवाया गया है।मुठभेड़ के बाद पुलवामा में इंटरनेट सेवा बाधित हो गयी है।