Breaking NewsNationalState
गोरखपुर के बाद अब रायपुर के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 3 बच्चों की मौत
रायपुर : यूपी के जनपद गोरखपुर के बीआरडी कॉलेज में बच्चों की मौत के मामले में जारी घमासान अभी थमा भी नहीं है कि एक और सरकारी अस्पताल में अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। गोरखपुर की तरह इस बार भी अस्पताल प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा मासूम बच्चों को भुगतना पड़ा और उसकी जान चली गई। मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल बीआर अंबेडकर का है जहां रविवार रात ऑक्सीजन की कमी की वजह से 3 बच्चों ने दम तोड़ दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं इस मामले पर हेल्थ सर्विसेज के निदेशनक आर प्रसन्ना का कहना है कि ऑक्सीजन सप्लाई में कोई कट नहीं था। प्रसन्ना ने ये भी कहा है कि सीएमओ ने मामले में तुरंत दखल दिया है, मामले में ऑपरेटर की लापरवाही सामने आई है जिसे सस्पेंड कर दिया गया है। बच्चों की मौत बीमारी की वजह से हुई थी, जो भी कार्रवाई है उससे संबंधित जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।