Breaking NewsDelhi & NCRNoida
नोएडा : SSP ने दो पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, सट्टा संचालन में सांठगांठ का था आरोप
नोएडा : जनपद गौतमबुद्ध नगर एसएसपी लव कुमार ने एक बार फिर बड़ी कार्यवाही करते हुए दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इस बार एसएसपी की ये गाज चौकी प्रभारी व एक आरक्षी पर गिरी है। बता दें कि दोनों को सट्टा संचालन में सांठगांठ के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
बता दें कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के अट्टा गांव में संगठित सट्टा होने की सूचना पर आज सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के नेतृत्व में दबिश देकर सट्टा लगाते हुऐ सटोरियों को नगदी व अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सट्टे के संचालन में स्थानीय चौकी प्रभारी अट्टा उप-निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा और आरक्षी महेंद्र सिंह की प्रथम दृष्ट्या संलिप्तता संज्ञान में आने पर एस एस पी लव कुमार द्वारा उक्त दोनों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय जांच के आदेश भी निर्गत किये गये हैं।