Breaking Newsउत्तर प्रदेश
किनारे पर बैठ कर इंतज़ार करते रहे तीन दोस्त और गंगा की लहरों में समा गई दो दोस्तों की जिंदगी
कानपूर : दिल दहला देने वाली एक घटना में आज गंगा नदी में डूब कर दो लड़कों की मौत हो गई। घटना कानपुर सरसैया घाट की है। डूबने वालों में एक नाबालिग लड़का भी शामिल था, जिसकी लाश को बाहर निकाल लिया गया है, जबकि एक अन्य की तलाश की जा रही है। इस घटना के बाद डूब कर मरने वाले मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।
बताया जा रहा है कि 5 नाबालिग दोस्त बाइक पर सवार होकर गंगा किनारे स्नान करने पहुंचे। दो दोस्त वैभव और अभिषेक गंगा में नहाने के लिए उतर गए, जबकि तीन दोस्त गंगा के किनारे बैठे रहे।
तभी तेज बहाव में वैभव और अभिषेक डूबने लगे, ये देखकर घाट के किनारे बैठे तीन दोस्तों ने शोर मचाना शुरु कर दिया,तब तक गंगा की लहरों में समां गए।
डूबने की घटना के बाद दोस्तों ने इसकी सूचना दी,मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगा दी। थोड़ी देर बाद वैभव की डेडबॉडी को गोताखोरों ने बाहर निकाला, अभिषेक की तलाश जारी है।