Breaking NewsDelhi & NCRNoida

नोएडा : पंचशील बालक इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

नोएडा : 15 अगस्त, 2016 को प्रधानाचार्य डॉ. नीरज टंडन ने विद्यालय के प्रांगन में ध्वजारोहण कर समस्त विद्यार्थियों के साथ राष्ट्रगान गया और चारों सदनों के छात्रों ने मार्च पास्ट कर प्रधानाचार्य को सलामी दी।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत से पहले मुख्य अतिथि मनोज कुमार सैनी (मुख्य चिकित्सक परामर्शदाता, मुजफ्फरनगर) का स्वागत करते हुए बैज लगा कर सम्मानित किया गया।

इसके बाद कक्षा 3 से 5 तक के छात्रों ने समूह गान प्रस्तुत किया। “दे दी हमे आज़ादी बिना खड़ग बिना ढाल” इस गीत को अपनी प्यारी मधुर सुरीली आवाज़ में गा कर सभी का दिल जीत लिया। तत्पश्चात कक्षा 11 के विज्ञान वर्ग के छात्र सौरभ सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर अपना अभिभाषण सभी के सम्मुख प्रस्तुत किया। अपने भाषण में सौरभ ने आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर देने वाले महान शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके योगदानों से विस्तार से परिचित कराया।

खुले में शौच करने के विषय पर कक्षा 9 के छात्रों के मध्य वाद विवाद प्रतियोगिता के आयोजित की गयी जिसके अंतर्गत उपरोक्त विषय के पक्ष व् विपक्ष में छात्रों ने अपने विचार रखे और अपने विचारों को, तार्किक व् वैज्ञानिक ढंग से साबित भी किया। प्रशांत कुमार, विशाल व सिद्धार्थ ने विषय के पक्ष में अपने विचार रखे जबकि दिवाकर, अलोक, हर्ष, सक्षम व् ऋषभ ने विषय के विपक्ष में अपने तर्क प्रस्तुत किये।

इस वाद विवाद प्रतियोगिता में विषय के विपक्ष की तरफ से दिवाकर ने प्रथम और अलोक कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि तथ्यों के आधार पर अपने वैज्ञानिक नज़रिए को सबके सम्मुख द्रढ़ता पूर्वक प्रस्तुत करते हुए विषय के पक्ष की तरफ से विशाल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा 9 के छात्र ध्रुव ने “आओ हम सब मिलकर बोलें, जय-जय वीर जवानों की , भारत के अमर शहीदों की जय भारत के परवानों की” नामक गीत की अनोखी प्रस्तुति दी।

इसके बाद किक बॉक्सिंग कोच ललित शर्मा के कुशल नेतृत्व व देखरेख में कक्षा 11 के आकाश यादव, प्रवीण कुमार, कुनाल, आकाश कुमार, राहुल प्रजापति और पिंटू शर्मा ने “”Jump Rope”, “Human Flag”, “180 Push-ups” “3 Claps Push-ups” और “Superman Stropian Stair” इन सभी की जाबांज कलाकारी दिखा कर वहां उपस्थित सभी दर्शकों को दांतों तले ऊँगली दबाने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति में सीनियर विंग के छात्रों ने वाद्य यंत्रों का प्रयोग कर बेहतरीन लय ताल और संयोजन में संस्कृत भाषा में सामूहिक रूप से “वन्दे मातरम्” गीत पेश किया। इस अवसर पर वार्डन शेनाज़ जेहरा जैदी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए परिश्रम करने की महत्ता के बारे में बताते हुए जीवन में अनुशासन का भी महत्व समझाया।

मुख्य अतिथि मनोज कुमार सैनी ने सभी छात्रों को पौष्टिक भोजन कर स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया और समझाया की स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है, और स्वस्थ नागरिक ही भारत को समृद्ध बनाने में अपना सकारात्मक योगदान दे सकेंगे।

प्रधानाचार्य डॉ.नीरज टंडन ने छात्रों के समक्ष अपने विचार रखते हुए कहा कि हम सभी ने आज़ादी का मतलब एक अलग नकारात्मक तरीके से अपना लिया है जो कि ठीक नही है, इसे बदल कर हमें सकारात्मक नजरिये से खुद को ऐसे विकसित करना है जिससे हमारा प्रभाव दूसरों पर सकारात्मक पड़े। अनुशासन, समय की पाबन्दी के साथ हमें अपने मस्तिष्क के विकास पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है, जिससे हम सभी संकीर्ण विचारधारा से आज़ाद हो सके। ये ही सच्चे मायनों में आज़ादी है।

इन शब्दों के साथ प्रधानाचार्य डॉ. नीरज टंडन ने मुख्य व विशिष्ट अतिथियों को धन्यवाद् प्रेषित करते हुए उनके बहुमूल्य समय के प्रति आभार व्यक्त किया और कार्यक्रमों के समापन की घोषणा की | उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में कक्षा 6 से 12 तक के छात्र व सभी अध्यापक, अध्यापिकाएं व अभिभावक उपस्थित रहे।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close