Breaking NewsNationalउत्तर प्रदेश

मुज़फ्फरनगर में हुए रेल हादसे में 13 कर्मचारियों पर गिरी गाज़, हुए बर्खास्त

मुज़फ्फरनगर : मुज़फ्फरनगर के खतौली में हुए रेल हादसे के मामले में बड़ी कार्यवाही करते रेलवे के 13 कर्मचारियों को बर्खाश्त कर दिया गया है। आपको बता दें कि बीते 19 अगस्त को पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई थी। 156 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

हादसे के बाद रेलवे वर्कर्स पर रेलवे एक्ट की धारा 151 और 154 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। इन धाराओं में लापरवाही बरतने, बिना सूचना के ट्रैक छोड़ने का दोषी बताते हुए कार्रवाई की गई। नॉर्दर्न रेलवे के सीपीआरओ नीरज शर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई सीनियर डीईन कॉर्डिनेशन बिजेंद्र कुमार ने की है। इसमें 12 फोर्थ क्लास वर्कर्स और एक जेई शामिल हैं।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close