Breaking Newsउत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने 11 अधिकारियों को किया निलंबित, 7 अधिकारियों का किया तबादला, मचा हड़कंप

लखनऊ : मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 11 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। महराजगंज में लापरवाह दो एसडीएम, सीएमओ, दो थानाध्यक्ष, जिला कृषि अधिकारी, अधिशासी अभियंता(पीडब्लूडी) व बीडीओ समेत 11 अफसरों को सस्पेंड किया गया है, जबकि तीन थानाध्यक्ष समेत, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डीसी एनआरएलएम व एएमओ समेत सात आला अफसरों का तबादला कर उनसे छह घन्टे के भीतर रिलीव करने के आदेश दिए हैं। इन सभी पर कार्य में लापरवाही, अनियमिताएं ओर शिकायतों की अनदेखी के आरोप हैं।

निलंब‌ित अफसरों की सूची
विनोद कुमार राव एसओ पुरंदरपुर
चंद्रेश यादव एसओ फरेंदा
गिरीश चंद्रा श्रीवास्तव एसडीएम
एसडीएम नौतनवा
डॉक्टर ठाकुर शैलेष कुमार सिंह कैजुअलटी मेडिकल ऑफिसर
संजय श्रीवास्तव बीडीओ
रव‌ि स‌िंह एएओ बेसिक
मोहम्मद मुज्जिमिल जिला कृष‌ि अध‌िकारी
बीएन ओझा ईएक्सईएन पीडब्लूडी
डॉक्टर अरशद कमाल
डॉक्टर वाजपेई

इनका होगा ट्रांसफर
अशोक कुमार मौर्य डीसी एनआरएलएम
गायत्री देवी प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी
ज्ञानेंद्र कुमार सिंह एएमए एसओ
अतिमत तिवारी डीएसओ
सुधीर कुमार सिंह एसओ पनियारा
श्रीकांत राई एसओ श्यामदेरवा
रामाकार यादव एसओ कोठीमार

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close