Breaking NewsNational

बड़ी खबर : केंद्र सरकार ने 11 लाख पैन कार्ड्स को किया निरस्त, इसमें कहीं आप भी तो शामिल नहीं

नई दिल्ली : केंद्र की मोदी सरकार ने एक बार फिर बड़ी कार्यवाही करते हुए 11 लाख पैन कार्ड्स को निरस्त कर दिया। निरस्त किये गए सभी पैन कार्ड्स अब मेनी नहीं रह जाएंगे। इस बाबत सदन में जानकारी देते हुए वित्त राज्यमंत्री संतीश गंगवार ने बताया कि 11,44,211 को बंद कर दिया गया है या निष्क्रिय कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इनमें से एक हीं व्यक्ति को एक से अधिक पैन जारी कर दिए गए हैं।

गंगवार ने यह भी बताया कि 27 जुलाई तक 1,566 फर्जी पैन की पहचान की गई। ऐसे में अगर आपके मन में भी यह सवाल उठ रहा होगा कि कहीं आपका Pan Card भी ब्लॉक या कैंसिल तो नहीं हो गया है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि अपने पैन का स्टेटस कैसे चेक करें। सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएँ और इन निर्देशों का पालन करें।

अब साइट में बाई तरफ दिए गए ‘Know Your PAN’ का ऑप्शन क्लिक करें और यहां अपनी जानकारी भर दें। इस फॉर्म में आपको अपना मिडल नेम, सरनेम और फर्स्ट नेम भरना होगा। फॉर्म भरते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें की जो जानकारी आपके पैन नंबर पर लिखी हो वही भरी जानी चाहिए। अगर सरनेम या मिडिल नेम नहीं है तो उस कॉलम को भरने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा फॉर्म में मोबाइल नंबर भी भरना होगा। मोबाइल नंबर भरने के बाद सब्मिट पर क्लिक करें।

क्लिक करते ही फिर एक नई विंडो ओपन हो जाएगी। यहां अपने मोबाइल पर आए OTP नंबर को डालें और क्लिक का बटन दबाए। आपको बता दें, सरकार ने करदाताओं से 31 अगस्त तक आधार को पैन से जोड़ने के लिए कहा है। 31 अगस्त तक आधार से पैन कार्ड लिंक नहीं होने पर रद्द कर दिया जाएगा।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close