Breaking Newsउत्तर प्रदेश
बीएड में दाखिला लेने वाले 10 हज़ार छात्रों पर पर मंडराए संकट के बादल, रद्द होगा दाखिला !
लखनऊ : बीएड में दाखिला लेने वाले 10 हज़ार छात्रों पर पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। खबर है कि लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न कॉलेजों के जरिये किये गए बीएड के 10 हज़ार दाखिलों को रद्द किया जा सकता है, क्योंकि इन दाखिलों में कॉलेज ने विश्वविद्यालय द्वारा तय किये गए मानकों को पूरा नहीं किया। बताया जा रहा है कि लखनऊ विश्वविद्यालय ने सीट खाली बचने पर डिग्री कॉलेजों को 15 जुलाई तक सीधे दाखिले करके इसकी सूचना ई-मेल के जरिये मांगी थी। बहुत से कॉलेजों ने 16 जुलाई के बाद सूचना भेजी है, जिस पर विश्वविद्यालय ने आपत्ति जताई है। इन दाखिलों पर मंगलवार को होने वाली बैठक में फैसला किया जाएगा
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बीएड के दाखिलों में होने वाली देरी को देखते हुए अंतिम तारीख निर्धारित की है। इसके अनुसार 15 जुलाई के बाद दाखिले नहीं हो सकते। लविवि ने इस साल संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया था।
काउंसलिंग के माध्यम से सीटें न भर पाने की वजह से सीधे दाखिले से एडमिशन लेने को मंजूरी दी गई थी। प्रदेश भर के डिग्री कॉलेजों में 53 हजार सीटें खाली बच गई थीं। इसे भरने के लिए कॉलेजों को 12 जुलाई को सूचना दी गई थी। इसके अनुसार उन्हें समाचार पत्र में विज्ञापन जारी करके 15 जुलाई के भीतर दाखिले करने थे।