CrimeDelhi & NCRNoida

नोएडा : जुआ खेलते हुए 10 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 30,000 रूपये बरामद

नोएडा : नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस ने आज ग्राम नवादा से 10 जुआरियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 30,000 रूपये बरामद हुए हैं। दरअसल मुखबिर की सूचना पर थाना सेक्टर 58 पुलिस ने ग्राम नवादा में एक खाली पड़े प्लाट पर हो रहे जुए की सूचना पर दबिश दी, जिसमें 10 जुआरियों को जुआ खेलते हुए मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, जनके पास से 30,000 रूपये बरामद हुए हैं। इस कार्यवाही में जुआ खिलवाने वाला सरगना फरार हो गया।

इन्हें किया गया गिरफ्तार :

1.शेखर पुत्र छोटेलाल निवासी पंचकुइया नई दिल्ली
2.उज्जवल पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी पहाड़गंज दिल्ली
3.अली अहमद पुत्र निसार अहमद निवासी इस्लाम नगर बदायूं हाल पता उदयगिरी अपार्टमेंट सेक्टर 34 नोएडा
4.दिवाकर पुत्र हिमसागर निवासी ग्राम नवादा रसूलपुर थाना सेक्टर 58 नोएडा
5.नौशाद पुत्र उस्मान निवासी मोहल्ला नबी करीम कस्बा व थाना हापुड़
6 सुरेश पुत्र सिददाम सिंह निवासी ग्राम नवादा रसूलपुर थाना सेक्टर 58 नोएडा
7 हैप्पन पुत्र चंद्रशेखर निवासी ग्राम नवादा रसूलपुर
8 परमाल पुत्र नारायण सिंह निवासी ग्राम नवादा रसूलपुर
9 बृजेश पुत्र रमेश निवासी सेक्टर 22 नोएडा
10.बुध देव पुत्र दिलीप सिंह निवासी ग्राम नवादा रसूलपुर

गौरतलब है कि आरोपी शेखर पुत्र छोटेलाल,उज्जवल पुत्र राजेंद्र सिंह तथा अली हसन पुत्र निसार अहमद पेशेवर जुआरी है जो के 16 जुलाई 2017 में भी थाना सेक्टर 58 के नवादा गांव में जुआ खेलते हुए अपने अन्य 14 साथियों के साथ गिरफ्तार हो कर पूर्व में भी जेल जा चुके हैं।*

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close