Breaking NewsNational
ईराक में भारतीयों की मौत पर बोली सुषमा ‘जब तक सबुत नहीं मिलता, तलाश जारी रहेगी’
नई दिल्ली : इराक के मोसुल से लापता हुए भारतीय नागरिकों को लेकर लगातार मुद्दा गरमाता नजर आ रहा है। संसद में जारी मानसून सत्र के दौरान विपक्ष इस मुद्दे को लेकर जहां मोदी सरकार को लगातार घेर रही है वहीं मोदी सरकार में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज लगातार इस मुद्दे पर अपनी सफाई दे रही है। बुधवार को लोकसभा में सुषमा स्वराज ने कहा कि जब तक इराक में लापता भारतीय नागरिकों के बारे में कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगता तब तक उनकी तलाश जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि बिना कोई जानकारी के उनकी मौत को मान लेने का पाप मैं अपने सिर पर नहीं ले सकती।
उन्होंने कहा कि मैंने इस मुद्दे पर कभी गुमराह करने की कोशिश नहीं की है। बता दें कि तीन साल पहले इराक के मोसुल से इन भारतीयों को आतंकी संगठन आईएसआईएस ने किडनैप किया था। मोसुल को आईएसआईएस के कब्जे से छुड़ाया जा चुका है। भारत को उम्मीद है कि अब इनका पता लगाया जा सकता है। इससे पहले विपक्ष आरोप लगाता रहा है कि सुषमा ने इस मुद्दे पर देश को गुमराह किया।
सुषमा ने कहा कि इराक के अफसरों ने बताया था कि 2016 में वो लोग बदरूस जेल में जरूर थे। उसके बाद उनसे संपर्क नहीं हो सका। इराक के विदेश मंत्री कह चुके हैं कि उनके पास भारत के लोगों के जिंदा या मृत होने के सबूत नहीं हैं। हम उनकी जांच करेंगे। मुझे आज तक कोई सबूत नहीं मिला है। उन्होंने कहा है कि वो अब तभी बताएंगे, जब उनके पास कोई सबूत होगा। उन्होंने ये भी कहा कि अगर मैं उन्हें मरा हुआ घोषित कर दूं तो मुझे बहुत आसानी होगी। उनके परिजन मेरे पास कुछ पूछने नहीं आएंगे।