Breaking NewsNational
लोकसभा में हंगामा, सुमित्रा महाजन ने 6 सांसदों को किया सस्पेंड
नई दिल्ली : लोकसभा में सोमवार को बोफोर्स और गोरक्षकों की हिंसा के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच जमकर हंगामा हुुआ। हालात ये बन गए कि कांग्रेस सांसदों ने सदन में कागज उछाले। सत्ता पक्ष के सांसदों ने इसका विरोध किया। बाद में स्पीकर सुमित्रा महाजन ने छह सांसद गौरव गोगोई, के सुरेश, अधीर रंजन चौधरी, रंजीत रंजन, सुष्मिता देव और एमके राघवन को 5 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया। लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार तक स्थगित कर दी। बाद में सुमित्रा ने कहा- “सदन में ऑफिस के कागज को इस प्रकार से फेंकना बहुत बड़ा गुनाह हो सकता है। बता दें कि इससे पहले उन्होंने 2015 में भी कांग्रेस के 25 सांसदों को 5 दिन के लिए सस्पेंड किया था।