Breaking NewsFEATUREDNational

मोदी सरकार ने गौ-रक्षकों को दिया करारा झटका, सुप्रीम कोर्ट में कही ये बात

नई दिल्ली : केंद्र में मोदी सरकार के गठन के बाद से जहाँ गाय को लेकर देश भर में बवाल जारी है और आये दिन गाय रक्षा के नाम पर लोगों के साथ मारपीट की जाती है, वहीँ केंद्र सरकार ने गौ-रक्षकों के द्वारा गाय रक्षा के नाम पर लोगों की पिटाई के मामले पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए कहा है कि ऐसे लोगों के लिए देश में को जगह नहीं है। मोदी सरकार की तरफ से यी बात सुप्रीम कोर्ट में सामने रखी गई है।

सुप्रीम कोर्ट में गाय रक्षा को लेकर जारी बवाल के मुद्दे पर अपना पक्ष रखते हुए मोदी सरकार ने कहा कि हम गाय के नाम पर हिंसा का समर्थन नहीं करते, एेसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट में समाज सेवक तहसीन पूनावाला की जनहित याचिका पर सुनवाई चल रही थी। जिसमें केंद्र और राज्य सरकारों को गौरक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई थी।

आपको बता दें कि गोरक्षा के नाम पर देश के कई हिस्सों में हो रही हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तल्ख टिप्पणी की थी। मानसून सत्र से एक दिन पहले सर्वदलीय बैठक में पीएम ने कहा था, कुछ असामाजिक तत्वों ने गोरक्षा को अराजकता फैलाने का माध्यम बना लिया है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close