Uncategorized
अब लालू प्रसाद यादव ने मायावती को दिया ये ऑफर
नई दिल्ली : सदन में न बोले दिए जाने का आरोप लगाकर राजयसभा सांसद पद से इस्तीफ़े का एलान कर मायावती ने नया राजनीतिक राग छेड़ दिया है। मायावती के बहाने विपक्ष को बीजेपी को घेरने का एक नया मुद्दा मिल गया है। इसी बीच लालू यादव ने मायावती को एक नया ऑफर दिया है, जिससे इस पुरे घटनाक्रम में एक नया मोड़ आ गया है।
इस पुरे घटनाक्रम पर लालू यादव ने कहा कि मायावती सदन में दलितों की आवाज उठा रही थीं, लेकिन बीजेपी के सदस्यों ने उन्हें बोलने नहीं दिया। लालू ने कहा कि इस बात में कोई शक नहीं कि मायावती देश की दलित नेता हैं और उन्हें सदन में दलितों की बात नहीं रखने दी गई। उन्होंने कहा कि अगर मायावती सहमत होती हैं तो वो अपनी पार्टी के कोटे से उन्हें राज्यसभा सदस्य बनाने के लिए तैयार हैं।
दरअसल, बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का राज्यसभा में कार्यकाल अप्रैल 2018 में खत्म हो रहा है। प्रदेश की विधानसभा में पार्टी के पास इतने आंकड़े नहीं हैं कि 2018 में वह एक बार फिर राज्यसभा में पहुंच सके। मुख्य रूप यूपी की राजनीति करने वाली मायावती की पार्टी को 2017 के विधानसभा चुनाव में 403 सीटों में से महज 19 सीटें मिलीं। वहीं उससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में यूपी में बीएसपी खाता भी नहीं खोल पाई थी। यही वजह है कि लालू यादव ने उन्हें अपनी पार्टी से राज्यसभा भेजने का ऑफर दिया है।