Breaking NewsNationalPolitics
मोदी मंत्रिमण्डल में शामिल होंगे ये 12 नए चेहरे !
नई दिल्ली : 2019 में होने वाले आम चुनावों को लेकर बीजेपी और पीएम मोदी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। जहाँ एक तरफ चुनावी रणनीति बनाने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह यूपी में मौजूद हैं, वहीँ मोदी सरकार चुनाव के मद्देनज़र जल्द हीं मंत्रिमण्डल का विस्तार करने जा रही है। खबर है कि मंत्रिमण्डल के विस्तार में 2019 के चुनावों को ध्यान में रख कर नेताओं को मंत्रिमण्डल में जगह मिलेगी। बताया जा रहा है कि करीब 12 नए चेहरे मोदी कैबिनेट का हिस्सा बन सकते हैं, जिसमें से 9 बीजेपी के और 3 दूसरे सहयोगी दलों के होंगे।
बताया ये भी जा रहा है कि कई मंत्रियों के विभाग बदले जा सकते हैं और काम न करने वालों की छुट्टी भी की जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक मोदी सरकार 2019 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर कई मंत्रालयों में फेरबदल कर सकती है, इसलिए नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है।