Breaking NewsNational

फारूख अब्दुल्ला के बयान पर मचा बवाल, बीजेपी ने साधा निशाना

नई दिल्ली : अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ने एक बार फिर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसपर राजनितिक बवाल मच गया है। फारूख अब्दुल्ला का ये बयान भारत की पाकिस्तान और चीन के साथ चल रही मतभेदों को लेकर आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि कश्मीर मसले को सुलझाने के लिए अमेरिका और चीन से मदद लेनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हम लोग चीन और पाकिस्तान से युद्ध नहीं कर सकते हैं।

अब्दुल्ला के बयान पर कटाक्ष करते हुए जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा कि जब फारूख सीएम थे तब उन्होंने पाकिस्तान पर हमले की बात की थी। निर्मल ने फारूख की निंदा करते हुए कहा कि वह दो दृष्टिकोण क्यों अपनाते हैं? निर्मल ने यह भी कहा कि पीएम मोदी खुद कश्मीर मसले पर नजर बनाए हुए हैं। वह कश्मीर के लोगों को विकास के रास्ते पर ले जाना चाहते हैं।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close